सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2012, 18:21:36

बिलाड़ा, कृषि उपज मंडी के निकट हनुमान राम, प्यारेलाल एण्ड कम्पनी की जिनिग फेक्ट्री में रखे कपास में एकाएक आग लग जाने से फर्म को करीब 6 लाख रूपये का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर नगरपालिका की फायरब्रिगेड के वाहन घटना स्थल पर पहुंच गए तथा आस-पास की फेक्ट्रियों के संचालक भी अपने ट्रेक्टर ट्रेंकरों में पानी भर कर लाए तथा आग पर काबू पाया गया। फर्म के प्रोपईटर चुनाराम चौधरी ने बताया कि आग लगने का कोई स्पष्ट कारण की जानकारी नहीं हो सकी है तथा घटना की सूचना इंशोरेंश कम्पनी को दी जा चुकी है।