सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Mar 2012, 22:47:09

बाण गंगा पर भरा नौ सतियों का मेला, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
बिलाड़ा, पवित्र बाण गंगा नदी के किनारे गुरुवार को नौ सतीयों का मेला भरा। इस अवसर पर कस्बे के गैर मंडल ने पारंपरिक गैर निकाली। इस अवसर पर लोगों ने नदी के किनारे पर बने कुंड में डुबकी लगाई। गैर सुबह नौ बजे बढ़ेर चौक से रवाना होकर मोचीवाड़ा, मोती चौक, मस्जिद, बस स्टैंड से होते हुए ११ बजे मेला परिसर पहुंची। उपखंड अधिकारी छगनलाल गोयल, डिप्टी राजेश बेनीवाल, तहसीलदार राजेंद्रसिंह, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने व्यवस्था बनाए रखीं। मेले में मधुमक्खियों से लोगों पर हमला कर दिया। इससे वहां मौजूद करीब 25 लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया।
आई माता की बीज का मेला कल
बिलाड़ा, आई माता मंदिर में रविवार को मेला भरेगा। मंदिर ट्रस्ट के गोपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरू व आई पंथ के दीवान माधोसिंह उपस्थित रहेंगे। मेले में सीरवी समाज के साथ देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। मेले के लिए कस्बे की नई सड़क पर अस्थाई रूप से दुकानें लगनी शुरू हो गई है। मेले के लिए कस्बे के मोती सिंह स्टेडियम में झूले भी लगने शुरू हो गए है। बीज के अवसर पर लगने वाले मेले के लिए बिलाड़ा से सोजत जाने वाली सड़क आज व कल बंद रहेगी।