सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Mar 2012, 19:42:17

मनावर -यहां सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह जी रविवार को आयोजित छात्रावास की जमीन पर मांगलिक भवन बनाने के प्रस्ताव को समाजजनों के समक्ष पास किया गया। मांगलिक भवन का निर्माण जल्दी ही प्रारंभ इस हेतु 55 दानदाताओं ने 11-11 हजार रू. देकर सदस्य बने। धर्मगुरू ने जल्दी भवन का नक्शा बनाकर निर्माण करने के आदेश दिए। धर्मगुरू द्वारा समाज जनों की सहमति से ऐतिहासिक फेसला लेते हुए कहा कि समाज में बेटियों की कमी को देखते हुए खरगोन जिले का महेश्वर तहसील के धरगांॅव के संकल पंचों के आवेदन को पड़ने के बाद यह निर्णय लिया कि समाज में अंतर्जातीय विवाह करने पर बहुओं को मंदिर में जाने की अनुमति गांव के संकल पंचों द्वारा आईमाता का डोरा (वैल) बांधकर समाज में सम्मलित किया जावें। क्यांेकि बेटियों की कमी समाज के प्रत्येक गांव में हैं। उन्होंने महिला बचत समिति ग्राम लौहारी की प्रगति से प्रसन्न होकर महिलाओं को कहा कि आप भी समिति बनाए व आसपास की महिलाओं को बचत करने के लिए प्रेरित करें। और कहा कि समाज के हर कार्य में कम से कम खर्च करने की कोशिश करें। जहां तक हो सके फिजुल खर्च रोकने का प्रयास करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीवान माधवसिंह जी, विशेष अतिथि जति भगाबाबाजी व भंवर महाराज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदास जी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर के राष्ट्रीय सचिव कैलाश मुकाती ने की। सर्वप्रथम मां आईजी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई। मांगलिक भवन की जमीन के दानदाता हरिभाई पटेल को धर्मगुरू द्वारा सांफा बांधकर सम्मनित किया गया। स्वागत भाषण लिंबाजी आर्य ने दिए। नारायण चोयल (वकील) ने छात्रावास की जमीन की पृष्ठ भूमि के बारे में बताया। सभा को राधेश्याम जाजमखेड़ी, जगदीश चोयल, पारस कनावट ने संबोधित किया। मंच पर बड़वानी जिले के भगवान चैधरी, कालू लचेटा, मोहन भायल, महेश्वर ट्रस्ट के भगवान जमादारी, टीकम बाबा, भगवान राठौड़, मोतीलाल पंवार, औंकार कुराड़ाखाल एवं भोजन प्रसादी के लाभार्थी गोपाल मुकाती आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीरवी संदेश पत्रिका के संपादक महेन्द्र कोटवाल, कापसी का सांफा बांधकर स्वागत किया गया। धर्मगुरू ने समाज के युवाओं को खेती के अलावा अन्य व्यवसाय भी करने की सलाह दी। सम्मेलन में 25 गांव के लगभग एक हजार बंधु उपस्थित थे। इससे पूर्व धर्मगुरू गोपाल मुकाती के यहां गंगापूजन में सम्मलित हुए। सम्मेलन को सफल बनाने में मनीष राठौड़, रमेश चोयल, लक्ष्मण मुकाती, अशोक राठौड़, गोविंद मुकाती के अलावा संगठन के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम पंवार तथा आभार सोहन सोलंकी ने माना।
प्रेषक - कैलाश मुकाती