सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Mar 2012, 18:19:18
ठाणे। सीरवी समाज विकास मंडल के तत्वावधान में ठाणे के वीर सावरकर नगर स्थित श्री आई माता मंदिर (वडेर) प्रांगण में भव्य होली दहन एवं धूलेटी पर गोड़वाडी तर्ज पर गैर नृत्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा राजस्थानी वेश भूषा में सामूहिक गैर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्र म में विकास मंडल के प्रमुख हंसाराम चोयल नवयुवक मंडल के दिनेश चौधरी,सुनील चौधरी,लक्षमण गहलोत समेत बड$़ी संख्या में समाज के परिवार उपस्थित थे। यह जानकारी युवा समाज सेवी मुकेश चौधरी(देवली-मुलुंड)ने दी।