सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Mar 2012, 18:17:00
देसूरी। कस्बे में सिरवी समाज की धर्मशाला के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सिरवी समाज के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे में वडेर आई माता मंदिर के पास समाज की धर्मशाला के भूमि पूजन समारोह में मध्यप्रदेश,गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में व्यापार करने वाले सिरवी समाज के लोग देसूरी पहुंचे और बोलियां लगाई।
इस दौरान धार्मिक रीति रिवाज व मंत्रों के साथ बोलियां लेने वाले समाज बंधुओं ने धर्मशाला का भूमि पूजन किया। इस दौरान अखिल भारतीय सिरवी समाज के अध्यक्ष नेनाराम चौधरी व देसूरी सरपंच मोतीलाल चौधरी सहित समाज के पंचगण उपस्थित थे। कस्बे में भूमि पूजन कार्यक्रम तहत आई माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान आई माता के दरबार में रातभर भक्ति की सरिता बहती रही। भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक शंकर भारती जालोर ने गणपति वंदना के साथ किया। उसके बाद इस भजन गायक ने दक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भजन संध्या में उपस्थित श्रद्घालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
-साभार : प्रातःकाल दैनिक