सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2012, 19:47:40
पाईपलाईन की राह के रोड़े हटे, बिछ रही है लाईन
पत्रिका संवाददाता बिलाड़ा
१९ गाँवों तथा बिलाड़ा-पीपाड़ नगरपालिका क्षेत्र के लौगो को इंदिरागांधी नहर का मीठा पानी दिसम्बर (२०१२) तक उपलब्ध कराने के लिऐ विभाग ने दावा कीया है तथा व्यावहारिक रूप देने के लिऐ कार्यकारी एजेंसी रात-दिन एक कर विभाग के दावे को शाबित करने में जुट गई है।
जल संसाधन विभाग के लिए दो बड़े अवरोध डांगियावास एवं बनाड़ बस स्टेण्ड के पास पाईपलाईन बिछााने का कार्य शुरू कर दीया है। इस कार्य में डांगियावास एवं बनाड़ बस स्टेण्ड के पास पाईपलाईन बिछाने के थे जिसे विभाग के अधिकारियों ने अन्य विभागो का सहयोग लेकर पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दीया है। इस कार्य में डांगियावास क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भी सहयोग कीया जिनकी दुकाने क्षतिग्रस्त भी हुई लैकिन पानी जैसे मुद्दे पर नुकसान उठा कर भी सहयोग कीया।
अधिशासी अभियन्ता निर्मलसिंह कच्छवाहा की माने तो सार्र्वजनिक विभाग ने अपने राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट नियमो को नजर अंदाज कर पाईप डालने की स्वीकृति दी और अपने अधिकारियो की मौजूदगी में पाईप लाईन डलवा रहे है। विभाग को माणकलाव से दांतीवाड़ा तक ४४ किलोमीटर की दूरी में पाईपलाईन बिछाना था और अब बनाड़ एवं डांगियावास में पाईप डालने के बाद एक मीटर व्यास वाली पाईप लाईन का कार्य संपूर्ण हो जाऐगा।
द्वितीय चरण का कार्य प्रगति पर
दांतीवाड़ा से आगे ८७ गाँवों एवं बिलाड़ा नगरपालिका तक पाईप लाईन डालने तथा पम्पींग स्टेशनो का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के लिए ८६ करोड़ ५६ लाख की वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है तथा कार्यकारी एजेंसी रेमकी इस कार्य को व्यावहारिक रूप दे रही है।
तीसरे चरण की तकनिकी स्वीकृति
तीसरे चरण में प्रस्तावित ३२ गाँवो एवं पीपाड़ शहर नगरपालिका के क्षेत्र में मीठा पानी पहँुचाने के लिऐ विभाग को राज्य सरकार ने तकनिकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस कार्य पर ६९ करोड़ १९ लाख की राशि खर्च की जानी है। इस कार्य को व्यवहारिक रूप दिए जाने के दौरान रूणकिया एवं रणशीगाँव में उच्च क्षमता के पम्पिंग हाउस बनेंगे जो १२ उच्च जलाशयो तक पानी लिफ्ट करेंगे।
बनाड़ एवं डांगियावास बस स्टेण्ड पर पाईप लाईन डालने के साथ ही इस महत्वपूर्ण पेयजल योजना के कार्य ने गति पकड़ ली है, मेरा प्रयास है कि मार्च माह की समाप्ती तक माणकलाव से दांतीवाड़ा के जल शोधन केन्द्र तक पानी पहँुच जाऐगा तथा दिसम्बर १२ के अन्त तक सभी ११९ गाँवो एवं बिलाडा-पीपाड़ नगरपालिकाओ तक मीठा पानी पहँुचाने का लक्ष्य तय है।
भुवनेश माथुर
मुख्य अभियन्ता
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग जोधपुर