सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2012, 19:33:46
मेले में लगने लगी हाट
36 कॉम महिलाओं का आईमाता की बडेर में भरने वाला रविवारीय मेला जोर पकडऩे लगा है। रविवार को यहां बडेर में आईमाता के दर्शन एवं केशर ज्योत को नमन के साथ ही इन श्रद्धालुओं ने अपने व्रत का उद्यापन किया तथा क्षेत्र में खुशलाही की कामना की।
रविवार को यहां कस्बे के आईमाता में देवासी समाज के साथ-साथ अब अन्य समाज की महिलाओं के साथ पुरूषों का भी आना-जाना होने लगा है। यहां माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं मे गोड़वाड़, गुजरात, सोजत, पाली, सिरोही एवं अन्य प्रदेशों से महिलाओं का हूजुम एक साथ माताजी के जयकारों के साथ गीत गाते आते है और यहां आईमाता के दर्शन कर अपने व्रत का उद्यापन करते है।
प्रशासन ने देखी व्यवस्था।
महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए आईमाता मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों ने दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर में दर्शन करवाने के लिए कतार व्यवस्था लगा है एवं आरडीपीएस स्कूल के मैदानों दरी लगवाई तथा पानी की व्यवस्था की ताकि महिलाओं को व्रत का उद्यापन करने में परेशानी न हो। पुलिस द्वारा वाहनों को मोतीसिंह स्टेडियम में ही खड़े करवाए गए तथा पूरे मेले में पुलिस जवानों को गश्त करते देखा गया।
दूर-दूर से आए, लगाई दुकाने
हर रविवार को भरने वाला यह मेला इतना भावपूर्णहोता है कि दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी ही होती है। आस-पास के गांवों के लोगों को जब पता चला की यह मेला नौ सतियों एवं बीज के मेले से कम नहीं है तो कस्बे सहित दूर-दूर से आने वाले लोग अपनी कमाई के लिए यहां स्टेडियम से बडेर तक के 1 किलोमीटर रास्ते में अपने हाट लगाते है और अच्छा व्यवसाय करते है। शाम होने तक लगभग सभी दुकानदारों के सारे समान बिक जाते है। इससे उनके चहरे खिल जाते है और अच्छी कमाईकरते है।
ओमसिह जी राजपुरोहित,पत्रिका संवाददाता बिलाड़ा