सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Feb 2012, 10:20:12

मैसूर, श्रीमती माड़ीबाई चोयल धर्मपत्नी श्रीहरिरामजी चोयल (देवली कलां)का कल मैसूर में निधन गया आप 63 वर्ष की थी। धर्मप्रेमी श्रीहरिरामजी चोयल लम्बे समय से मैसूर में रह रहे है तथा कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के आप संस्थापक अध्यक्ष है। श्रीमती माड़ीबाई की शवयात्रा आज निकलेगी व कल 24 फरवरी को आईमाता मंदिर मैसूर में उठावना रखा गया है ।