सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 13:01:10

बेंगलोर,आज से सप्ताहभर तक बेंगलोर जिले में सीरवी समाज के अलग-अलग कार्यक्रम होने जा रहे है.दीवान साहब आज बेंगलोर आ रहे है। आज हेब्बाल व टी.दासरहल्ली में रात्रि जागरण व कल दोनों जगह कार्यक्रम है। 24फरवरी को टी.दासरहल्ली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है 26 फरवरी को मांगीलालजी राठौड़ के यहां सुल्तानपाल्या में दीवान साहब का बंधवना हैं.27फरवरी होसकोटे व मास्ती में सीरवी समाज के अलग-अलग कार्यक्रम है ।