सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 12:47:22
पाली। सोजत सिटी पुलिस ने सोमवार मध्यरात्रि एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर नकबजनों को चोरी करने के उपकरणों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। राज्य में लम्बे समय से सक्रिय इस गिरोह ने आधा दर्जन से अधिक जिलों में बीस से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है। गिरोह के कुछ साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने दल भेजे हैं। इनकी तैयारी को देखकर लगता है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने सोजत आए थे।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा की जा रही विशेष गश्त के दौरान थाना प्रभारी पारसराम के दल ने इन्हें देर रात्रि एक बस से उतरते देखा। पूछताछ करने पर शक हुआ। तलाशी लेने पर इनके पास आरी फनल, गैस कटर, हथौड़ा, प्लास व आधा किलो मिर्ची आदि सामान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यहां स्थित पूरणेश्वर धाम मंदिर पर वारदात को अंजाम देने की तैयारी से आए थे।
जवानों ने दिखाई हिम्मत
पकड़ने का प्रयास करने पर सभी आरोपी भागने लगे। इस दौरान हिम्मत दिखाते हुए कांस्टेबल चैनसिंह व पूरण गुर्जर ने दातिया बालाजी मंदिर के समीप आरोपियों को दबोच लिया और पकड़े रखा। आरोपियों ने छूटने की भरसक कोशिश की, लेकिन जवानों की मजबूती के आगे वे निष्फल रहे।
बाद में पहुंचे जाप्ते ने आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने अपना नाम कुणेजा रायपुर पाली निवासी त्रिलोकसिंह पुत्र सुजानसिंह रावत, मनोहरसिंह पुत्र सज्जनसिंह रावत, चंडावल स्टेशन हाल रामप्याऊ सोजत निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोगाराम सरगरा, शेखावास निवासी पारसमल सरगरा पुत्र त्रिलोकराम सरगरा व जोगयाली गंगानगर निवासी पवन पुत्र राजाराम जाट बताया।
ये कबूली वारदात
पुलिस उप अधीक्षक सुमित गुप्ता ने बताया कि गिरोह ने सोजत शहर और सोजतरोड क्षेत्र में आठ जगह वारदात को अंजाम देना कबूला है। इसके अलावा लूणकरणसर में एटीएम तोड़ने, बीकानेर के बज्जू, नोखा व देशनोक में सुनार की दुकान पर, जैसलमेर के नाचना में बैंक में चोरी का प्रयास, बाड़मेर के गिडा, अजमेर के किशनगढ़ में वारदात कबूली है। जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर में तो एक ही रात्रि में दस दुकानों के ताले तोड़े। इन्होंने जिले के बाप, बालेश्वर में भी वारदात कबूली है। सोजत शहर में 17 जनवरी को औद्योगिक क्षेत्र कृषि मंडी के पास सरस फैक्ट्री से डेढ़ लाख नकद, एक लेपटॉप, एक मोबाइल चोरी की वारदात, धीनावास मे एक मकान से जेवरात व सोजत विनायक स्टील, सोनामुखी फैक्ट्री, आईओसी कॉलोनी, रेन्दडी रोड स्थित सूने मकानों में वारदात करना स्वीकारा है।