सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 12:46:10

सोजत, हर के धानमंडी स्थित भगवान शांतिनाथ जैन मंदिर में सोमवार देर रात्रि चोर ताले तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण के साथ दान पात्र में रखी नगदी चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार शांतिनाथ जैन ट्रस्ट सोजत के अध्यक्ष डा. नरपत राज कावेडिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार प्रात: शांतिनाथ जैन मंदिर का पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा, तो वहां उसे मंदिर के ताले टूटे मिले जिसकी सूचना उसने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को दी।
सूचना पाकर पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को इत्तला दी। जानकारी के अनुसार चोर इस मंदिर में स्थित भगवान शांतिनाथ की प्रतिमाओं पर सजी सोने की एक आड़, चांदी का एक मुकुट के साथ ही चांदी के चक्षु व दान पात्र तोड़कर उसमें रखी नगदी चुराकर ले गए। पूर्व में भी इसी मंदिर से सोने का एक हार, विमलनाथ मंदिर से सोने चांदी के आभूषण, गोडीपाŸवनाथ मंदिर से चांदी के आभूषण, घांची समाज के पूरणेश्वर धाम से दान पात्र तोड़कर नगदी चोरी कर ले जाने की वारदात हो चुकी है। हॉल ही में पाली रोड स्थित सोनाणा खेतलाजी मंदिर से सोने व चांदी के आभूषण व पूजा की सामग्री भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। मंदिरों में निरंतर हो रही चोरी की इन घटनाओं से नागरिकों में भय व पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति रोष भी व्याप्त है।
साभार - दैनिक भास्कर