सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 23:31:14

आज दुनिया में जितनी तेजी से इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से इंटरनेट हैकिंग की समस्या में भी इजाफा हो रहा है। असुरक्षित पासवर्ड इनमें से अधिकतर हैकिंग के पीछे की बड़ी वजह है। ऐसे में आप पासवर्ड के महत्व को दरकिनार नहीं कर सकते हैं।
दिलचस्प है कि इंटरनेट एकाउंट में पासवर्ड डालते समय अधिकतर यूजर्स इसमें ऐसे वाक्यों या अंकों का इस्तेमाल करते है, जो आम हो चुके हैं। ऐसे में इनसे बचना ही हैकिंग की समस्या का हल है। इंटरनेट यूजर्स कभी भी अपने पारिवारिक व्यक्ति के नाम को पासवर्ड न बनाएं। वहीं खुद से जुड़े खास अंकों का इस्तेमाल भी न करें। इन अंकों में जन्मतिथि, बर्थडे, शादी की सालगिरह जैसी तिथियां शामिल हैं।
पासवर्ड डालते समय यूजर्स को कैपिटल और स्माल दोनों शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही अपने किसी एक पासवर्ड को दूसरे बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण एकाउंटों में प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हर एकाउंट के पासवर्ड को 20-30 दिन में बदलते रहना चाहिए। अपने पासवर्ड को अपने किसी खास करीबी या परिचित को भी जरूर बता कर रखना चाहिए। ताकि आपके पासवर्ड भूल जाने पर आप वापस उसे जान सकें।