सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 16:49:40
बेंगलोर, सीरवी समाज टी. दासरहल्ली द्वारा नव निर्मित श्री आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम कल से प्रारम्भ होने जा रहे है 22 फरवरी को प्रातः 8.15 बजे से हवन के अनुष्ठान चलेंगे तथा रात्रि दस बजे से भजन संध्या व बोलियों के कार्यक्रम होंगे। 23 फरवरी को भी यही कार्यक्रम रहेंगे व 24 फरवरी को कलश, शोभा यात्रा, दीवान साहब का बंधावना व देवी - देवतावों की मुर्तियों की स्थापना के साथ ही मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी । टी दासरहल्ली आईमाता मंदिर बेंगलोर का चौथा मंदिर होगा जिस की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसके पूर्व चिकपेट - बलेपेट , हेब्बाल, आनेकल में यह अनुष्ठान सम्पन्न हो चुके है । बेंगलोर जिले में 24 सीरवी समाज की संस्थाएं कार्यरत है ।