सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 10:14:51

रानी, सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि प्रवासी व ग्रामिणों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम व सद्भावना को बढ़ावा मिलता है व धार्मिक आस्था बढ़ती है। वे किशनपुरा ग्राम के जाग नाथ महादेव मंदिर पर रविवार रात्रि आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार आम जनता के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसलिए जनता को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। रेलवे सलाहकार समिति व समाजसेवी जसाराम के राठौड़ ने कहा कि समय के साथ ग्रामिणों की मांग पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड से बात की जाएगी। भजन संध्या में गायक कलाकार नवरतन रावल, जगदीश एंड पार्टी ने एक से एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि भीमराज भाटी, प्रकाश सांखला, नरेन्द्र कच्छवाह थे। इस अवसर पर मुंबई, पूना के प्रवासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।