सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 10:14:35
बिलाड़ा,कस्बे के श्री आईजी कन्या कॉलेज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के मुख्य अतिथि धन्ना राम लालावत थे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। समारोह में कॉलेज के निदेशक शिवदत्त कविया ने वर्षभर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद समारोह में छात्राओं ने फिल्मी, मारवाड़ी व पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथियों ने गार्गी पुरस्कार विजेता, राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं को व शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित किया।