सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2012, 21:44:23
बेंगलोर, सीरवी समाज सुंकदकट्टे की ओर से आज सीरवी समाज भवन में 291 को होनहार प्रतिभावों पारितोषिक किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में आदर्श विद्या संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमराज जैन ने सीरवी समाज के तरक्की की भूरी-भूरी प्रसंशा की। आप ने बताया कि आगे के जमाना केवल शिक्षा का है और हमें इस ओर ध्यान देना होगा व भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा देनी पड़ेगी नहीं तो हम प्रतिस्पर्धा
के इस जमाने में हम पिछड़ जायेंगे । आप ने समाज की शैक्षिण संस्था खोलने की सलाह दी व इस बाबत् भरपूर सहयोग देने का वादा भी किया गया। सीरवी समाज सुंकदकटे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देना का यह कार्यक्रम हर साल रख रहे है।