सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 09:59:45

बिलाड़ा,बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को आयोजित आम सभा एवं लाभांश वितरण समारोह व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दुग्ध अभिशीतन कें द्र में हुआ। इस अवसर पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि किसानों के सहयोग से डेयरी में दूध की मात्रा लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बिलाड़ा की डेयरी सदैव प्रदेश स्तर पर अग्रणी रही है। इस अवसर पर जोधपुर डेयरी के चेयरमैन रामलाल विश्नोई ने कहा कि किसान दूध की गुणवत्ता पर ध्यान रखें। गुणवत्ता के आधार पर ही किसानों को दूध की कीमत दी जाती है। इस अवसर पर डेयरी के सदस्यों को लाभांश का वितरण भी किया गया।
900 विद्यार्थियों को दी 11 लाख की छात्रवृति
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से दुग्ध उत्पादक संघ के परिवार के करीब 900 विद्यार्थियों को 11 लाख रुपए की छात्रवृति प्रदान की गई। कक्षा नौ से बाहरवीं तक 100 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग दिए गए।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष पेमाराम लेरचा, पूर्व मंत्री मिश्रीलाल सीरवी, नगर पालिका चेयरमैन दुर्गादेवी राठौड़, पूर्व अध्यक्ष ढगला राम सांगर, जितेंद्र पटेल, हरजीराम सीरवी, किसना राम भाकराणी, मुख्य व्यवस्थापक भंवरलाल बर्फा, मांगीलाल, सीडीपीओ पोकरराम विश्नोई, एलआईसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक बीएम जोशी, शाखा प्रबंधक महेश लखमेरा, शांतनु सोनी सहित कई किसान मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर