सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:49

सोजत,। सर्दी के पलटवार ने बुधवार से ही सारे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार को सर्द हवाआें ने सारे क्षेत्र वासियों को ठण्ड से ठिठुरा दिया, तेज हवाओं से छुट्टी धुजणी ने बच्चे, बुढ़े, युवक-युवतियों सभी को अपनी चपेट में ले लिया। उल्लेखनीय है कि विगत एक महीने से सर्दी के घातक प्रहार से पाला पड़ने की संभावना बढ़ गई है एवं फसलों को खासकर सब्जियों एवं चना, जीरा, रायड़ा, गेहंू इत्यादि की फसल प्रभावित हो सकती है। बढ़ती हुर्ई ठंड ने काश्तकारों को अच्छी खासी मुसीबत में डाल दिया है तो जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों के हित में आवाज उठानी शुरू कर दी है। पूर्वकाबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे,कांग्रेसी नेता रतन पंवार, पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक ने काश्तकारों के हित में कार्र्यवाही को गति प्रदान करने का मानस बनाया है।
साभार - दैनिक नवज्योति