सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:38:35

जोधपुर। स्वाइन फ्लू एक बार फिर डराने लगा है। इस सीजन में अब तक एच-1एन-1 के सात मामले सामने आ चुके हैं। गंभीर बात यह कि इस दौरान दो गर्भवती महिलाओं को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। एक महिला की तो इससे मौत भी हो चुकी है। तापमान चढ़ने के साथ ही इसके संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।
यह वायरस तेज सर्दी और गर्मी में सुप्त हो जाता है। आती और जाती सर्दी एच-1 एन-1 के अनुकूल रहती है। एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू पीडित एक गर्भवती महिला भर्ती है। गुरूवार को मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में भेजे गए सातों नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्वाइन फ्लू की आशंका में इस सीजन में अब तक करीब चार दर्जन स्वाब के नमूने जांच के लिए आ चुके हैं। पिछले साल एच-1एन-1 वायरस फैलने के कारण चिकित्साकर्मियों और आम लोगों को स्वाइन फ्लू रोधी टीके लगाए गए थे। इस बार ऎसे टीके जोधपुर नहीं आए हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू के पहले चरण में जुलाई 2009 से 31 मार्च 2010 तक कुल 782 पॉजिटिव रोगी सामने आए। इनमें से 80 की मौत हो गई। इनमें 50 महिलाएं शामिल थी। जिनमें से 26 गर्भवती थी। दूसरे चरण में 18 जुलाई 2010 से अब तक 155 स्वाइन फ्लू रोगी सामने आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू ने 12 की जान भी ले ली।
साभार - पत्रिका