सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:37:59
देवली कलां, ग्राम में सीरवी समाज परगना समिति रायपुर की ओर से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बेरा कंवरजीवाला विद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित होगा। रायपुर परगना समिति के नारायणलाल ने बताया कि समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, पूर्व आईपीएस अधिकारी पुखराज सीरवी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, जैतारण प्रधान मलाराम सीरवी, पांचों परगना समिति के अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसे लेकर धनराज पंवार व ेवली उप सरपंच रतनलाल सीरवी की देखरेख में आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं।