सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Feb 2012, 16:45:07

15 हजार के काफिले ने जगाई बेटी बचाने की अलख, बेटी बचाओ आंदोलन के तहत हुई वॉक मैराथन
पाली. दैनिक भास्कर ने बेटी बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को निकाली वॉक मैराथन ने इतिहास रच दिया। इस वॉक मैराथन में लगभग15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के अधिकांश शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन तथा जिला प्रशासन, नगर परिषद ने इसमें हिस्सा लिया। शनिधाम का विशेष सहयोग रहा। बांगड़ स्कूल से रवाना होकर यह वॉक मैराथन मुख्य य मार्गों से होते हुए नगर परिषद सभागार पहुंच संपन्न हुई।
यह मैराथन लगभग चार किमी लंबी थी। मैराथन में शनिधाम के प्रणेता दाती मदन राजस्थानी, कलेक्टर नीरज कुमार पवन, विधायक ज्ञानचंद पारख सभापति केवलचंद गुलेच्छा, उपसभापति शमीम मोतीवाला सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
झांकियों ने मनमोहा रैली में झारखंड से आए झाबुआ नृतक दल, पंजाब से आए भांगड़ा नृतक दल तथा सीरवी समाज के गैर नृतक दल ने मैराथन को अलग रूप दिया। बेटी बचाओ की तीन झांकियां तथा प्रतिभावान बेटियों के विभिन्न रूप धरे लड़कियां भी मनोहारी लग रही थी। आश्वासन गुरुकुल के बैंडवादन ने माहौल में सुमधुर संगीत बिखेरा। तेरापथ व अग्रवाल महिला मंडल की झांकी भी शानदार रही। हरिद्वार से आए महानिर्वाणी अखाड़े के चार दर्जन से अधिक साधु संतों ने भी बेटी बचाने का संदेश दिया।