सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Feb 2012, 10:24:04

जोधपुर। एक बड़े ट्रेन हादसे को टालने वाली बदामी को उत्तर-पश्चिम रेलवे सम्मानित करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ललित बोहरा ने बताया कि बदामी को प्रोत्साहन देने के लिए उसके गांव जाकर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि गुरूवार शाम 5:41 बजे जोधपुर-अबोहर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 54704) मेड़ता-बीकानेर सेक्शन के मारवाड़ मूंडवा और खजवाना स्टेशन के बीच से गुजर रही थी।
तभी रेलवे लाइन के पास बकरी चरा रही पालड़ी जोरा निवासी बदामी पत्नी रामचंद्र की पटरी में हुए फ्रैक्चर पर नजर गई। फ्रैक्चर देखते ही बदामी ने हिम्मत और सूझ-बूझ दिखाते हुए अपनी लाल रंग की चूनड़ी ट्रेन की तरफ लहराकर ट्रेन को रूकवाया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।