सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Feb 2012, 19:11:39

बेंगलोर, सीरवी समाज वरतूर की ओर से भाजपा नेता सीरवी पुनारामजी भायल का भव्य स्वागत किया गया. राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्याकारणी में चयन के बाद पुनारामजी पहली बार बेंगलोर आने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह में सीरवी समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। पुनारामजी को बेंगलोर व मण्डिया जिले में व्यवसाय हैं।
समाचार प्रेषक- प्रकाश भायल prakash5978@yahoo.com मो. नं. 09880615506