सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Feb 2012, 11:46:43
बेंगलोर. विश्व में गरिबी, बेसहारा व असमानता प्रति जागरुकता फैलाने का संदेश देने के उदेश्य से मंगल सैणता की जुड़वा सुपुत्रियों रीता-नीता सैणचा (BBM - BFA) ने अपने दोस्तों के साथ बेंगलोर के प्रसिद्ध गरुड़ा मॉल में एक नृत्य (flash mob ) किया, जिसका कवरेज स्थानीय टीवी चैनलों व समाचार पत्रों ने प्रमुखता से किया, खासकर सूर्वणा न्यूज 24x7 व टाइम्स ऑफ इंडिया ने ।