सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2012, 11:15:57

पाली। जिले में इन दिनों धोखे का कारोबार पैर पसार रहा है। सीधे-साधे लोगों को चूना लगाने वाले लोग सक्रिय हैं और जागरूकता के अभाव में ऎसे लोग आसानी से शिकार हो रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में ही जिले में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हुए हैं। सर्वाधिक मामले प्लॉट, वाहन खरीद फरोख्त और अच्छी आय का झांसा देने के हैं।
रूका नहीं कंपनियों का फेर
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों के बहाने प्रदेशभर में ठगी पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद यहां लोग फेर में आ रहे हैं। बुधवार को इसी संबंध में जैतारण थाने में निमाज निवासी अर्जुनसिंह चारण ने आरसीएम कंपनी पर एक मामला दर्ज करवाया है। इससे पूर्व भी ऋण देने वाली और मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनियों पर कई मामले दर्ज हुए हैं।
बेच दिया दूजों का प्लॉट
फालना थाने में खुडाला निवासी शेषमल पुत्र लुम्बाराम सुथार ने मामला दर्ज करवाया कि खुडाला फालना निवासी रणजीतसिंह पुत्र वीरसिंह रावणा राजपूत समेत दो जनों ने उसे दूसरे व्यक्ति का प्लॉट खुद का बताते हुए बेच दिया। आरोपियों ने उससे 53 हजार रूपए लेकर टरका दिया।
अमानत में खयानत
जैतारण थाने में सिकंदर पुत्र मेहबूब खां सिपाही ने मामला दर्ज करवाया कि नागौर जिले के सताणा निवासी ऋषि शर्मा पुत्र शिवलाल ब्राह्मण ने उससे बस खरीदी। आरोपी ने बस के पूरे पैसे नहीं दिए और बस हड़प ली। इसी तरह रायपुर थाने में झूंठा निवासी आसूराम पुत्र लादूराम ने मामला दर्ज करवाया कि बेरा आसलिया निवासी बलदेवराम जाट समेत चार जनों ने उसे टे्रक्टर बेचा था। पूरे पैसे दिए जाने के बावजूद उसे रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं दिया और मांगने पर मारपीट की।
फर्जी टॉवर कंपनियों का झांसा जारी
आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के नैनाराम पुत्र नारायणलाल माली ने मामला दर्ज करवाया कि आनंदपुर कालू निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुखाराम मेघवाल ने मोबाइल टॉवर से लाखों कमाने का झांसा दिया और डेढ़ लाख रूपए ले लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह कोई पहला मामला नहीं है। टॉवर लगाकर लाखों कमाने का झांसा देकर चूना वालों की जिले में पिछले एक साल से चांदी है।
इससे पूर्व रायपुर मारवाड़ थाने में भी खुद को चंडीगढ़ की चर्चित मोबाइल कंपनी का मैनेजर बताकर मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर लाखों रूपए ठगने के मामले में करमावास निवासी रामसिंह की रिपोर्ट पर जनवरी 2012 में 3 के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके अलावा फरवरी 2011 पाली में ऎसा ही वाकया औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरदार पटेल नगर निवासी लालाराम पुत्र गोमाराम भाट के साथ हुआ। वह इसी तरह 90 हजार रूपए प्रतिमाह एवं 48 लाख रूपए एडवांस पाने के चक्कर में 57 हजार रूपए गंवा बैठा।