सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2012, 11:15:34
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की सचिव के पास कुछ दिनों पहले आपत्तिजनक एसएमएस भेजने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के सचिव ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि राष्ट्रपति भवन के ऑफिस के नम्बर पर अज्ञात नम्बर से आपत्तिजनक मैसेज भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया हैं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने भेजे गए नम्बर की पहचान कर ली हैं। यह नम्बर कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर के तौर पर पहचान की हैं। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
राष्ट्रपति ऑफिस में कार्यरत सचिव क्रिस्टी फर्नाडिज ने बताया कि पिछले माह रात में सचिवालय ऑफिस के नम्बर पर राष्ट्रपति के बारे में मैसेज आया। जिसमें भेजने वाले ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति उसकी बर्खास्तगी की याचिका की अनदेखी कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि भेजने वाले को अगस्त 2009 में मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद उसने राष्ट्रपति से गुहार लगाई।