सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2012, 11:15:04
फालना,जयपुर- यशवंतपुर गरीब रथ का फालना स्टेशन पहुंचने पर पूर्व सांसद भाजपा के पुष्प जैन की अगुवाई मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर ट्रेन के चालक व गार्ड का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर के प्रयासों से गरीब रथ का ठहराव फालना में हो पाया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि जो ट्रेनें फालना में ठहराव नहीं करती हैं उसके लिए भी प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक कमलेश दीक्षित, ,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता , उधोग व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामकिशोर गोयल , पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र चंद भंडारी , ,महामंत्री करण सिंह राजपुरोहित ,भोपाल सिंह गुर्जर , बाली भाजपा अध्यक्ष दिनेश माथुर , महामंत्री नरपत सिंह राजपुरोहित , गंगासिंह चौहान उपस्थित थे।