सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2012, 11:14:34
निमाज,जैतारण पंचायत समिति के प्रधान मल्लाराम सीरवी ने कहा कि पशुधन राष्ट्र की धरोहर है। इसके विकास एवं उत्थान के लिए हमें आगे आना चाहिए। वे बुधवार को निमाज में आयोजित पशु मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक तकनीक के विकास के चलते पशुओं की मांग कम हो गई है। पशु प्रदेश में आर्थिक स्रोत का आधार भी है। इस मौके पर महेंद्र रोहिवाल ने कहा कि मेले के माध्यम से किसानों को अच्छी नस्ल के पशु आसानी से मिल जाते हैं। रोहिवाल ने कहा कि जनसहयोग से ही पशु हत्या पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा सकती है। इस दौरान उप सरपंच हरजीत सिंह ने मेला भूमि स्थल के चारों ओर चारदीवारी करने की मांग की, ताकि अतिक्रमण न हो सके। इससे पूर्व सरपंच सुकड़ी देवी रोहिवाल की उपस्थिति में पशु मेले का उद्घाटन किया। यह मेला 14 फरवरी तक जारी रहेगा। इस मौके पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी किशन सिंह, शंकरलाल माली, उम्मेदसिंह चारण, शारदा जांगिड़, कमला देवी, गोपी देवी, खुशवंत, रामरतन सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।