सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2012, 11:13:15

पाली। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तापमान में उछाल तो कभी तापमापी का पारा गोता लगा रहा है। जिले में बुधवार को भी यही सिलसिला जारी रहा। सुबह से ही सर्द हवा शरीर को शूल सी भेदती रही। इससे धूजणी छूटती रही। सुबह करीब दस बजे तक आसमान में बादल छाए रहे। धूप खिलने के बाद भी ठंडी हवा के कारण बेअसर साबित हुई।ऊनी कपड़ों में लिपटे लोग धूप सेकने का आनन्द लेते रहे।
खीमेल. क्षेत्र में दो दिन से चल रही शीतलहर से आमजनजीवन प्रभावित है। वातावरण में आज पूरे दिन ठिठुरन का अहसास बना रहा। इससे परेशान लोग अलाव तापते दिखाई दिए।
साण्डेराव. कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को एकाएक बढ़ी सर्दी से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। आज पूरे दिन क्षेत्रवासी धूप सेकते नजर आए। सर्द हवा चलने से दुपहिया वाहन चालक भी परेशान नजर आए।
धनला. कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को दिनभर शीत लहर चलती रही, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। आज सुबह से ही आसमान में बादल नजर आने लगे और सर्द हवा चलने लगी, जो पूरे दिन जारी रही। शीत लहर से बचने के लिए क्षेत्रवासी दिन ऊनी वस्त्रों में लिपटे रहे। चाय की थडियों वचाट-पकौड़े की दुकानों पर भीड़ लगी रही और गांव की चौपाल पर लोग अलाव तापते नजर आए।
नाडोल. कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो में चल रही शीतलहर से आमजनजीवन प्रभावित रहा।
धूजते पहुंचे स्कूल
सुबह दांत किटकिटाने वाली सर्दी के बीच सुबह विद्यार्थी विद्यालय पहंुचे। गर्म कपड़े पहने रहने के बावजूद बच्चों को धूजणी छूटती रही। टैक्सी में सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच बच्चे कंपकंपाते रहे।
रफ्तार पर ब्रेक
गलन का अहसास कराती सर्दी ने फर्राटे से दौड़ते दुपहिया वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगया दिया। दुपहिया वाहन चालक गर्म शॉल लपेट कर, मुंह पर कपड़ा, हाथों में गर्म दस्ताने व सिर पर हेलमेट पहन कर ही धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए।
उतरी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद पाली में कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। तेज हुई सर्दी से बुधवार को दिन में धूप खिलने के बावजूद लोगों को धूजणी छूटी। दिनभर चली सर्द हवा के कारण जनजीवन भी प्रभावित रहा।
ऐसे में दिन में भी लोगों को गर्म लबादों में लिपटकर रहना पड़ा। सर्दी तेज होने के साथ ही पाली के न्यूनतम तापमान में एक दिन में करीब पांच डिग्री तक की गिरावट हो गई, जिससे एक बार फिर पाली का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री के इर्द गिर्द आ गया है, जबकि अधिकतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार सुबह से सर्द हवा का दौर शुरू हो गया था, ऐसे में सुबह लोग सूर्योदय के बाद भी बिस्तरों में दुबके रहे। लोगों ने अपनी दिनचर्या देरी से शुरू की। हालांकि दिन में धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण लोगों को दिन में भी हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी का अहसास हुआ। दोपहर बाद हवा और तेज हो गई, जिससे शाम होते होते सर्दी के तेवर भी और तेज हो गए। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए कई प्रकार के जतन किए। सर्दी के तेवर तेज होते ही अभिभावक बच्चों की सेहत को लेकर विशेष ख्याल रख रहे हैं।
बुधवार को सर्द हवा के कारण कई अभिभावकों ने अपने छोटे बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा, उन्होंने अपने बच्चों को दिन भर घरों से बाहर नहीं आने दिया।
सुमेरपुर,शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को दिनभर चली सर्द हवा ने नागरिकों सहित पशु पक्षियों को भी ठंड से कंपकंपाया। पिछले तीन दिनों सर्दी का प्रकोप अधिक है। बुधवार चली ठंडी हवा के कारण नागरिक दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। सूर्य भी ठंडी हवाओं की चुभन को नहीं रोक सका। तेज ठंड के चलते किसानों को भी फसलों पर पाला पडऩे की आशंका ने चिंतित कर दिया है। शहर में बुधवार को दिन में भी नागरिक अलाव तापते देखे गए।
रायपुर मारवाड़. क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नगर एवं आस पास के क्षेत्र में मंगलवार से सर्दी पुन: तेज हो गई। मंगलवार को पूरे दिन सूरज एवं बदलों में आंख मिचौनी चलती रही। मंगलवार की रात्रि एवं बुधवार को चली तेज शीतलहर ने लोगों को कंपा कर रख दिया। तेज सर्द हवा के कारण फसलों पर भी पाला पडऩे की आंशका है।
एक दिन में करीब पांच डिग्री तक पारे में हुई गिरावट