सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2012, 12:41:43
बड़वानी, ( मध्य प्रदेश ) बुधवार, 1 फरवरी, क्षत्रिय श्री सीरवी समाज सकलपंच के तत्वावधान में ग्राम रेहगून में शतचंडी महोत्सव के तीसरे दिन 21 जोड़ों ने यज्ञ में आहुतियाँ डाली। दोपहर को समाज का भोज हुआ और रात्रि में भजन संध्या हुई।
समाज के खेमाजी चौधरी, लक्ष्मण परमार, रमेश परमार ने बताया कि सोमवार से हवन शुरू हुआ है। इसमें मुख्य यजमान वरिष्ठ नेमाजी मोती कोटवाल सपत्नीक बैठे हैं। आचार्य पं. चेतन शर्मा सेंधवा, पं. उमाकांत शर्मा जोतपुर, पुजारी कमलेश शर्मा रेहगून सहित 11 विद्वान हवन करवा रहे हैं। दोपहर में सामूहिक भोज के तहत प्रतिदिन करीब 4 क्ंिवटल का भोजन तैयार करवाया जा रहा है। सोमवार को भजन संध्या में द्वारका मंत्री ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अतिथि विधायक प्रेमसिंह पटेल एवं जिपं सदस्य मोहन परमार थे।
आज आएँगे धर्मगुरु
समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह का 1 फरवरी को होगा। ग्राम के गवला बैड़ी से बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें धर्मगुरु शामिल होंगे। वे समाज के मांगलिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। रात्रि को सीरवी समाज गरबा मंडल कोणदा द्वारा गरबा रास नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।-निप्र
साभार - वेबदुनिया