सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:09:49

बिलावास,कस्बे में शनिवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आईमाता के जयकारों के साथ आई माता प्रकट मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। वेदमंत्रों के उच्चारण एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, जती भगा बाबा बिलाड़ा व कानाराम सीरवी के सान्निध्य में मूर्ति की प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। इसके साथ ही जती भगा बाबा बिलाड़ा तथा बिलाड़ा से आई बैल धर्मरथ का बधावना किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न जगहों से आए गेर नर्तकों के नृत्य सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महाप्रसादी में उमड़े श्रद्धालु : प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। आईमाता के दर्शनार्थ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने आईमाता के दर्शन किए व महाप्रसादी का लाभ उठाया।
यह थे उपस्थित : इस अवसर पर उप जिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, पुखाराम काग, अभयराम सीरवी, खींवाराम आगलेचा, सुजाराम, ढगलाराम, विष्णु सीरवी, गोपा राम सीरवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
धर्म की राह पर चलें : दीवान
धर्मगुरु माधवसिंह दीवान ने कहा कि धर्म की राह पर चलने से सुख समृद्धि आती है। धर्म की जड़ हमेशा हरी होती है। दीवान कस्बे के भूतेश्वर महादेव रोड स्थित बेरा बाडिया पर श्री प्रकट आई माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आई माता के बताए नियमों का पालन करें, जिससे सुख-समृद्धि आती है। धर्म के प्रति आस्था रखने से व्यक्ति का विकास होता है। इस अवसर पर सोजत विधायक संजना आगरी, गिरवरसिंह राठौड़, मांगीलाल चौहान, समाजसेवी सुनील सीरवी, सरपंच कानाराम सीरवी, राजाराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
साभार - भास्कर