सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:08:45

सोजत,समीपवर्ती खारिया नींव ग्राम में आयोजित श्री गो गोपाल मूर्ति तथा गणेश, राधाकृष्ण, बाबा रामदेव, शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार को पंच कुंडीय हवन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जस वीरसिंह की अगुवाई में गोशाला समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंदड़ा, शिवदानराम पंवार-चंदणी देवी पंवार, दलपत पंवार-सीता देवी पंवार, किरण ओझा व पवन ओझा सहित अनेक यजमानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी। इस आयोजन को लेकर गोशाला परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर मीठालाल तंवर, रतनलाल तंवर, नंदकिशोर, नरसिंह जाट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
भजन संध्या में बही सुरों की सरिता : समारोह को लेकर शुक्रवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या में अनेक प्रसिद्ध गायकों ने भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। गायक महेंद्रसिंह सीरवी ने जैसल धाड़वी, हो जाओ संत सुजान, खरताराम जी दर्शन दीजो व जय बोलो आईमाता आदि भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य समारोह कल : मुख्य समारोह सोमवार को लोकमान्य संत रूपमुनि व गोधाम पथमेड़ा जालोर के संत दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री मेनका गांधी मुख्य अतिथि, पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, अध्यक्ष एवं राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम काग, सोजत विधायक संजना आगरी, राजस्थान गोसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपुरोहित व बाबूलाल जैन सिरोही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
साभार - भास्कर