सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 17:55:37

हैदराबाद, सीरवी समाज जी. डी. मेटला के अध्यक्ष समाज सेवी श्री हेमारामजी पंवार का आज प्रातः 10.00 बजे हृदयगती रुक जाने से स्वर्गवास हो गया । आप 58 वर्ष के थे तथा लम्बे समय से हैदराबाद में रह रहे है । आप के एक पुत्र मंगलारामजी व दो बेटिया है । मारवाड़ में आप हरियामाली ग्राम के रहने वाले थे । सीरवी समाज के विकास में आप का अहम योगदान रहा । आप के सुपुत्र मंगलारामजी विदेश गये हूए है उनके आज रात को वापस आने की संभावना है । हेमारामजी का अंतिम संस्कार कल सीरवी समाज श्मशान घाट में किया जायेगा । सीरवीसमाज डॉट कॉम के साथ-साथ देशभर से सीरवी समाज के लोगों ने आप को श्रद्धांजली अर्पित की है।