सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:19:14

जैतारण। नगर में करीब एक माह पूर्व आगेवा रोड स्थित खातीनाडा इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराने में सहयोग आरोप में बिलाड़ा थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी मनोज उर्फ मनोहरलाल माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार 26 दिसम्बर 2011 को जैतारण निवासी नंदकिशोर सोनी की बाइक चुराने के आरोप में पुलिस ने पूर्व में बर निवासी दिनेश माली को गिरफ्तार किया था। दिनेश इसी माह बिलाड़ा में एक परिवार के तीन सदस्यों के हत्या के मामले में नामजद और बिलाड़ा थाना पुलिस के रिमांड पर है।