सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:18:52
जोधपुर,उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रबंधन ने बढ़ते यात्री भार के मद्देनजर बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस (12489/90) में बीकानेर से 4 फरवरी व दादर से 5 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच स्थायी रूप से बढ़ा दिया है। इसी गाड़ी में 4 फरवरी से 31 मार्च तक बीकानेर से चलने वाली व 5 फरवरी से 1 अप्रैल तक बांद्रा से चलने वाली गाड़ी में दो स्लीपर कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह से बीकानेर बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस (14707/08) में 1 फरवरी से व बांद्रा टर्मिनस से 2 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच, जोधपुर-बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस (12479/80) में जोधपुर से 1 फरवरी व बांद्रा से 2 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक सैकंड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की है।