सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:15:15

बांता । निकटवर्ती गांव कराडी में शुक्रवार को रामलाल सीरवी अपने खेत में रखवाली कर रहा है। खेत में घुसे आवारा सांड को भगाने के चक्कर में सांड बेकाबू हो गया और उसने रामलाल को सींगों से वार कर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ही रामलाल सीरवी पुत्र खीमाराम उम्र 70 वर्ष की मौत हो गई। आउवा चौकी में रिर्पोट दर्ज करवा कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।