सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:14:53

मारवाड़ जंक्शन, जैन धर्म से जियो और जीने दो की सीख प्राप्त होती है। दान में किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। यह विचार क्षेत्रिय विधायक केसाराम चौधरी ने कस्बे के श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा ट्रस्ट द्वारा निर्मित तेरापंथ भवन के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। तेरापंथ भवन का उद्घाटन ध्वज फहरा कर दानदाता दिलीप कुमार, राहुल कुमार मरलेचा और विधायक चौधरी तथा सरपंच मनोहर सिंह केशावत ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी मोहन सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थे। इस मौके पर तेजराज संचेती परिवार ने मारवाड़ विकास मंच को कस्बे के विकास कार्यों के लिये पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष इक्यावन हजार रू नकद देने की घोषणा की।