सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 09:25:23
धनला, गांव में दिनों दिन चोरी कि वारदाते बढऩे लगी हैं। रविवार रात्रि चोरों ने आईमाता की पुरानी वडेर के ताले तोड़ कर हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन गश्त में आए कांस्टेबल मानसिंह कविया ने मौके पर चोरों को देख लिया। कांस्टेबल ने चोरों को पकडऩे कि कोशिश की, परन्तु चोर फरार हो गए। 18 जनवरी को भी चोरों ने पटवारी भीखाराम प्रजापत के घर से नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। अभी तक चोरों का पता नहीं चलने के कारण ग्रामीणों ने सिरयारी थाना प्रभारी सवाईसिंह की मौजूदगी में बैठक रखी। इसमें थाना प्रभारी ने रात्रि गश्त में एक कर्मचारी को रखने का जिम्मा लिया व चोरी पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया।
साभार- दैनिक भास्कर