सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jan 2012, 18:50:15
लोहारी/कुक्षी। बिलाड़ा राजस्थान क्षेत्र में बाग ढाणी के पास पिछले दिनों अज्ञात बदमाशों ने सिर्वी समाज के एक घर में घुसकर तीन सदस्यों की हत्या कर दी थी तथा सोना-चाँदी, नकदी सहित चार पहिया वाहन भी ले उड़े थे। अब तक उन बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। दर्दनाक घटना की सिर्वी समाज तहसील अध्यक्ष कांतिलाल गहलोत, सिर्वी समाज पत्रिका के संपादक महेन्द्र कोटवाल, वरिष्ठ समाजजन, डॉ. राज बर्फा, टीकमचंद पवार, खेमराज बर्फा, डॉ. यूके भायल, हीरालाल हम्मड़ आदि ने घटना पर रोष व्यक्त कर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की माँग की।
साभार - नईदुनिया