सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jan 2012, 17:42:35

जोधपुर, बिलाड़ा तिहरे हत्याकांड व लूट की वारदात के बाद जन आक्रौष व आंदोलन में पुलिस द्वारा पकड़े गये सभी 41 लोगों की जमानत अर्जी आज जोधपुर जिला न्यायालय में पेश कर दी गई है । वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.पी. चौधरी ने हमे बताया कि आज सभी दस्तावेज तैयार कर सभी 41 लोगों की जमानत अर्जी जिला न्यायालय में पेश कर दी है तथा कल से इस पर बहस शुरु होगी । वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.पी. चौधरी इस सम्पूर्ण बहस की कोई शुल्क नहीं लेंगे । आप ने अपने मित्रों के साथ बहुत ही अनुभवी वकिलों का एक पैनल बनाया है जिसमें आप स्वयं तो है साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महेश बोड़ा, पूर्व अतिरिक्त महा अधिवक्ता श्री के.एल. ठाकुर, श्री अमित दवे, श्री राजेन्द्र कटारिया, श्री भोलाराम चौधरी व श्री पुखराज चौधरी है । ज्ञात रहे कि गत 13 जनवरी को बिलाड़ा के एक बेरे पर 13 वर्षीय संगीता सीरवी व उनके दादा दादी की बड़े निर्मम तरिके से हत्या कर दी थी । पुलिस द्वावा तिन दिन तक अपराधियों की कोई सुराग न मिल पाने से लोग सड़को पर उतर गये थे बाद में लोगों का जन आक्रौष व उग्र आंदोलन में बदल गया था । वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.पी. चौधरी 41 लोगों मेंसे किसी से भी एक नया पैसा नहीं लेंगे ।