सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Jan 2012, 13:57:56
बिलाड़ा। आईमाता के प्रति लोगों में आस्था का द्वार उमड़ता ही जा रहा है। और रविवार के दिन बडेर क्षेत्र में पैर रखने तक को जगह नहीं बची। तडक़े से ही महिला श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा और माताजी के दर्शनों के लिए लम्बी कतारें लग गई।
पिछले छ: माह से प्रत्येक रविवार को मारवड़ भर से देवासी समाज की महिलाऐं यहां माताजी के दर्शनों के लिए आने लगी और हर रविवार को इस संख्या में बढोत्तरी होने लगी लेकिन इस रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकोर्ड तोड़ डाले और लगभग 10 हजार से भी अधिक महिलाओं ने आईमाता, केसर ज्योत के दर्शन किए तथा अपने व्रत का उद्यापन कर यहीं उपवास खोलों।
निरन्तर बढ रही श्रद्धालुओ की संख्या को लेकर कस्बे के दुकानदार मेला क्षेत्र में दुकानें लगाने लगे। यहां मेले में आने वाली महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। आज प्रसाद बैचने वालों की पो-बारह हो गई। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया तथा नगरपालिका प्रशासन भी चाक-चौबन्द रहा। बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के वाहनों को राजलाव तालाब के पास ही रूकवा दिया गया। राजलाव दरवाजे से बडेर तक के 1 किलोमीटर की दूरी में लाल-पीली एवं रंग-बिरेंगी ओढनियां ही ओढनियां नजर आ रही थी। श्रद्धालुओं के निरन्तर बढने को लेकर आईमाता मन्दिर ट्रस्ट अपनी सेवाओं को बढाने का निर्णय लिया।
साभार - ओमसिंहजी राजपुरोहित