सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Jan 2012, 09:09:58

एक मंदिर से हजारों के जेवरात चोरी, वारदात से ग्रामीणों में रोष, तीन मकानों में बने निजी मंदिरों से भी एक-एक चांदी का छत्र चुराया
शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव में शुक्रवार की रात को चोरों ने मंदिर समेत सात मकानों को निशाना बनाया। गांव में चारभुजा मंदिर से चोरों के हाथ हजारों के जेवरात लगे हैं, जबकि तीन मकानों में बने निजी मंदिरों से भी एक-एक चांदी का छत्र चोरों ने चुरा लिए। तीन अन्य मकानों के ताले तोडऩे में तो चोर कामयाब रहे, लेकिन वहां से उनके हाथ कुछ नहीं लगा। एक ही रात में सात जगह चोरी की वारदात से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार धाकड़ी गांव में शुक्रवार की रात को चोरों ने गांव में चारभुजा मंदिर के ताले तोड़ वहां से चांदी के छत्र, बांसुरी, मुकट तथा सोने की दो चेन पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गांव में टीकमराम सीरवी, मिश्रीलाल सीरवी व रतनलाल शर्मा के मकान में बने निजी मंदिरों में रखे चांदी के छत्र चुरा लिए। रात को ही चोरों ने उगमराज जैन, कपूरचंद जैन व संपतराम जैन के मकान के भी ताले तोड़े, लेकिन वे अंडर ग्राउंड के ताले तोडऩे में असफल रहे। इससे इन मकानों से चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। इन मकानों के मालिक परिवार के साथ बाहर रहते हैं। शनिवार सुबह वारदात की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों इसको लेकर रोष जताया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। इधर, पुलिस ने इलाके के संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।