सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Jan 2012, 09:09:39

जैतारण थाना क्षेत्र के निमाज कस्बे में एक युवक की शुक्रवार रात को किसी ने हत्या कर दी। बाद में शव लाकर घर से कुछ दूर पटक दिया। शनिवार सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। दिनभर की समझाइश के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदेह के दायरे मे आए लोगों की धरपकड़ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार निमाज कस्बे के आसरलाई दरवाजा के पास रहने वाला गोपालराम चौकीदार (25) पुत्र गणपतराम मकान निर्माण का काम करता है। शुक्रवार की रात करीब नौ से दस बजे के बीच मोबाइल पर बात करते हुए वह घर से निकल गया। शनिवार सुबह 6 बजे घर से कुछ दूरी पर ही उसका शव पड़ा मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। शेषत्नपेज 15
मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर शव लाकर यहां पटका गया है। सूचना पाकर जैतारण सीओ केसी यादव, थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मांग रखी कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक वे शव नहीं उठाएंगे। दिनभर की समझाइश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर संदेह के दायरे में लोगों से पूछताछ की जा रही है। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव परिजनों को सौंपा गया।
किसने और क्यूं की हत्या ?
-प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि कमठा मजदूरी करने वाला युवक गोपाराम चौकीदार शुक्रवार की रात मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकला था।
-मोबाइल के कॉल रिकार्ड में एक घंटे तक जिस नंबर से बातचीत की गई, वह नंबर किसी महिला का है। वह महिला समीप के गांव की है, जिससे पुलिस का फोकस उस महिला पर है।
-मोबाइल पर बात करते हुए युवक रात के समय आसरलाई मार्ग पर नदी के पास तक पहुंच गया था, जहां उसके चप्पल पाए गए।
-पोस्टमार्टम में भी मृतक के पेट में चोट के निशान पाए गए है। यह चोट संभवत: लाठी के वार की है, जिससे युवक की मौत हुई। जाहिर है कि युवक के साथ लाठी से मारपीट करने के पीछे की वजह वह महिला ही होगी। इसी पहलू पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है।