सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Jan 2012, 19:54:29

बिलाड़ा, तेहरा वर्षीय संगीता सीरवी व उनके दादा दादी को श्रद्धांजली देने के लिए सीरवी समाज की दो बड़ी हस्तियां कल बिलाड़ा में रहेगी । दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री आर. बी. चौधरी व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.पी. चौधरी रविवार को बिलाड़ा आयेंगे । आप राठोड़ो के नवा बेरा पर मंगलाराम राठोड़ के परिवार को सांत्वना देने आयेंगे साथ में बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुनजी गर्ग भी रहेंगे । ज्ञात रहे कि तेहरा वर्षीय संगीता सीरवी व उनके दादा दादी की निर्मम हत्या के बाद अन्य लोगों के साथ साथ देशभर के 12 लाख सीरवियों में भी शोक की लहर छायी हूई है । लोगों को इस तीहरे हत्याकांड के बारे में जानकर बड़ा सदमा सा लगा है क्योंकि सीरवी समाज के 85 प्रतिशत लोग आज भी बेरों पर रह रहे है व उनके परिजन दक्षिण भारत में व्यापार के सीलसीले से । गत दो वर्षों में सोजत व मारवाड़ जक्शन के क्षैत्रों 4-5 हत्याकांड सीरवियों के बेरों पर हो चुके है ।