सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jan 2012, 08:55:01

लूणी आंचलिकत्न लूणी पंचायत समिति के पालासनी ग्राम पंचायत में बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने दो लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए व दो किलोमीटर डामरीकरण सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी की। इसके अलावा विधायक ने 2011-12 के अन्तर्गत पालासनी ग्राम में सीरवी समाज के श्मशान घाट की अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण करवाने के लिए 40 हजार रुपए व पालासनी के खारी कला राजस्व गांव में उगुंडा वास में पोल से कुम्हारों के मोहल्ले तक सड़क के लिए एक लाख पचास हजार रुपए स्वीकृत किए। पालासनी गांव से गोलिया व खारीकलां से रामासनी तक एक-एक किलोमीटर सड़क बनाने के लिए तीस लाख रुपए की स्वीकृति दी है।