सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jan 2012, 08:54:03
बिलाड़ा,पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही कोर्ट में पेश कर चुकी है। उन्हें भी 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान रास बराड़ा जिला पाली निवासी दिनेश सोनी व राजू सोनी पुत्र संपत को गहने खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब दो किलो चांदी व तीन तोला सोना बरामद किया है। बेनीवाल ने बताया कि आरोपियों ने सोने के गहने रास के दिनेश व राजू को बेचे व उसके बाद राजू व दिनेश ने ब्यावर के मोहनराम मराठा व गोकुल श्याम से चांदी व सोने के गहने पिघलाकर ब्यावर के ही सर्राफा व्यापारी राजेंद्र व महेंद्र को बेच दिए। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।