सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2012, 10:00:24
जोधपुर। मारवाड़ में सूर्य की रोशनी अब ऊर्जा का भी खजाना खोलने वाली है। जल्द ही पश्चिम राजस्थान के जोधपुर समेत चार मुख्य शहरों में करीब एक हजार मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे। नोडल एजेंसी के रूप में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) प्रदेश में सोलर पार्क विकसित करेगी। सौर ऊर्जा के भण्डार के रूप में सोलर पार्क जोधपुर के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर में भी विकसित किए जाएंगे।
आरआरईसी की एक सहायक कम्पनी सोलर पार्क के बुनियादी ढांचे का विकास व प्रबंधन का काम देखेगी। यह कम्पनी सोलर पार्क के लिए भूमि आवंटन, विकास की लागत और नियम आदि तैयार करेगी। जोधपुर जिले के बड़ला गांव में दस हजार हेक्टेयर जमीन भी सोलर पार्क के लिए विकसित कर ली गई है। यहां कुल सात-आठ सौ मेगावाट क्षमता वाला सोलर पार्क विकसित किया जाएगा। लेकिन पहले फेज में यहां 250 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगेगा।
ऎसा होगा सोलर पार्क
सोलर पार्क सोलर क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं से मिलकर बनेगा। पार्क में अनुसंधान एवं विकास और प्रशिक्षण केन्द्र, विनिर्माण जोन, सौर ऊर्जा संयंत्र होंगे। इसी के मिले-जुले रूप को सोलर पार्क कहा जाएगा।
प्रारंभिक तैयारियां जल्द
जोधपुर समेत चार शहरों में सोलर पार्क विकसित करने को प्रारम्भिक तैयारियां जनवरी 2012 से शुरू हो जाएंगी। जोधपुर में इसके लिए जमीन विकसित कर ली गई है।
ए.के. पाटनी प्रोजेक्ट मैनेजर
साभार- पत्रिका