सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2012, 12:40:13

‘सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं’ जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री
बूसी,कस्बे के जलदाय विभाग परिसर में श्री आईजी सेवा संस्था के तत्वावधान में द्वितीय असहाय सेवार्थ सामग्री वितरण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस जितेंद्र सोनी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई परमार्थ कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि माता-पिता, परिवार व समाज अपने दायित्व के प्रति सजग हो तो समाज में किसी प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न नहीं हो सकती है। इस दौरान सोनी ने असहाय व जरूरतमंदों के लिए चल रही समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं विभागीय अधिकारियों से सरकारी योजना से अधिकाधिक जरूरतमंदों को लाभान्वित करने की अपील की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसडीएम खान मोहम्मद खान ने ऐसे कार्यों में दानदाताओं व भामाशाहों से सहयोग देने को कहा। सरपंच पूनम सिंह राजपुरोहित ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। संस्था के अध्यक्ष वेनाराम सीरवी बताया कि इस मौके पर आसपास के गांवों के करीब दो सौ परिवारों में कंबल, स्वेटर, शॉल, ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर वितरित की गई। समारोह में बीईओ धन्नाराम परिहार, रानी उप प्रधान दलाराम सीरवी, रानी कृषि मंडी सदस्य जगा राम जवाली, भोपाल खान, इंद्रवाड़ा सरपंच सुप्रिया देवी, अमरपुरी, गणपतलाल सोनी, अमरसिंह राठौड़, मुकेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
साभार दैनिक भास्कर