सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Dec 2011, 22:17:01
तुलसाराम राठौड़ अध्यक्ष व मांगीलाल पंवार सचिव बने
बेंगलोर। सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट (रजि.) लिगराजपुरम की विशेष आमसभा गत रविवार को के.एस.एफ.सी.लेआऊट लिगराजपुरम स्थित संघ भवन (बडेर) में सम्पन्न हुई, जिसमें संघ व नवयुवक मंडल की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। सीरवी सेवा संघ की नई कार्यकारिणी में श्री तुलसाराम राठौड़ को अध्यक्ष एवं श्री मांगीलाल पंवार को सचिव चुना गया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में श्री केसाराम बर्फा-उपाध्यक्ष, श्री अमरचंद सानपुरा-सहसचिव, श्री सुरेश कुमार चोयल-कोषाध्यक्ष, सलाहकार- श्री प्रभुराम काग, श्री पोकरराम बर्फा, श्री चोलाराम चोयल, श्री लक्ष्मणराम पंवार, श्री बाबुलाल राठौड़, श्री दुर्गाराम राठौड़, श्री चिमनाराम पंवार तथा कार्यकारिणी सदस्यों में श्री गणेशराम गेहलोत, श्री राजुराम आगलेचा, श्री प्रेमाराम बर्फा, श्री धर्माराम काग, श्री अब्बाराम सानपुरा, श्री कुनाराम परिहार, श्री हनुमानराम बर्फा, श्री मांगीलाल परिहारिया, श्री खेताराम चोयल एवं श्री जसाराम गेहलोत शामिल हैं। नवयुवक मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में श्री तेजाराम आगलेचा को अध्यक्ष, श्री पारसमल आगलेचा को उपाध्यक्ष, श्री बाबुलाल भायल को सचिव, श्री बाबुलाल मुलेवा को सहसचिव एवं श्री भेराराम देवड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
प्रेषक- वेदप्रकाश पाण्डये vedpandey_2007@rediffmail.com