सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Dec 2011, 09:47:40
मथानिया,निकटवर्ती रामपुरा भाटियान में स्पाइस पार्क में गुरुवार को मशीनों का ट्रायल होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्पाइस बोर्ड के उप निदेशक गोपाल कृष्णन ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्रालय के रामपुरा भाटियान में 100 करोड़ रुपए से मूर्त रूप ले रहे स्पाइस पार्क में तीन चरणों में 60 एकड़ में बनने वाले मसाला संवर्धन केंद्र पर प्रथम चरण में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से जीरा, मैथी, सौंफ, धनिया की ग्रेडिंग और पिसाई की जाएगी। गुरुवार को मशीनों की ट्रायल ली जाएगी, इस अवसर पर स्पाइस बोर्ड कोच्ची के संयुक्त निदेशक जगन्नाथ सहित कई तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
साभार- दैनिक भास्कर